सन्तोषसिंह नेगी। पोखरी नगर पंचायत में युवाओं व मीडिया की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नगर पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशियों से लोगों ने सवाल किए और विकास को लेकर उनका विकास का रोड मैप जाने
बुधवार को स्थानीय युवाओं व मीडिया के सहयोग से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम पोखरी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमा रहे छः प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी ही जनता के सामने अपने विचार रख पाये । यह कार्यक्रम पोखरी नगर पंचायत में पहली बार आयोजित हुआ उसके बाद भी काग्रेस भाजपा के प्रत्याशी जनसंवाद न पहुंचे जनसंवाद की स्थानीय लोगों सहित प्रत्याशियों ने भी सराहना कर कहा कि एक मंच पर विचारों आदान-प्रदान करने का मौका मिला है प्रत्याशियों ने पोखरी शहर के विकास के लिए रोडमैप बताया नगर पंचायत पोखरी में अध्यक्ष पद के तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनता के सवालों के बीच संवाद किया। इस पर प्रत्याशियों ने नगर पंचायत पोखरी की समस्याओं के समाधान व विकास के लक्ष्यों को जनता के समाने रखा जिसमे मुख्य संवाद इन बिन्दु पर केन्द्रित रहा सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल , कूड़ा निस्तारण नगर की विभिन्न समस्याओं संबंधित सवाल किए इस अवसर पर नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी विष्णु प्रसाद चमोली ने कहा नगर पंचायत पोखरी में जो कमीशन खोरी चल रही है उसको बन्द कर पारदर्शिता से जनता की सेवा करूँगा। श्रवण सती ने कहा सीवर लाइन नगर में पानी की सप्लाई में सुधार, शिक्षा ,स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाएगा लक्ष्मी प्रसाद पन्त ने कहा पोखरी नगर पंचायत को उत्तराखंड का आदर्श नगर पंचायत शिक्षा , सड़क सुविधा करेगे जन संवाद तीनों प्रत्याशी निर्दलीय थे ।