राज कुमार शर्मा/ अगर आज आप उत्तर प्रदेश या हरियाणा से दिल्ली की ओर अपने निजी वाहन से रुख कर रहे हैं तो एक बार अपने वाहन की पेट्रोल/डीजल टंकी चेक कर लें। क्योंकी आज दिल्ली के ज्यादातर पेट्रोल पंप हड़ताल की वजह से बंद रहेंगे। यह हड़ताल दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों ने की हैं, जिसका कारण दिल्ली में पेट्रोल/डीजल पर वैट कम ना करना है। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है की दिल्ली से सटे राज्यों में पिछले दिनों 2.5 रुपये तक वैट कम कर दिया , जहाँ पहले लोग पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल लेने दिल्ली आते थे वहीं अब लोग दिल्ली से बाहर पेट्रोल भराने जा रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।
पिछले ही दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर ढाई रुपये तक कम किए थे जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की जिससे वहाँ की कीमतों में पाँच रुपये तक की गिरावट आई। लेकिन दिल्ली में पेट्रोल के वैट में कोई कटौती नहीं की गई जिससे रेट में ज्यादा अंतर नहीं आया। अब जो लोग पड़ौसी शहरों से यहाँ पेट्रोल भराने आते थे वो आने बंद हो गए और उल्टा दिल्ली से लोग पेट्रोल भराने पास के शहरों में जा रहे हैं। जिससे पेट्रोल पंपों पर बिक्री में बहुत कमी आई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज की हड़ताल को भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया है। केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा है, ‘पेट्रोल पंप मालिकों ने हमें निजी तौर पर बताया है कि यह हड़ताल बीजेपी प्रायोजित है। बीजेपी पेट्रोल पंप मालिकों पर यह थोप रही है। लगातार गंदी राजनीति के लिए जनता बीजेपी को चुनाव में जवाब देगी।