पीलीभीत । बिलसंडा में तेज़ रफ़्तार के चलते हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में बिलसंडा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ने पर 3 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना सोमवार रात दो बजे उस वक़्त घटी। जब डग्गामार वाहन में सवार पड़ोसी जनपद लखीमपुर के रहने वाले मज़दूर बरेली से अपने घर जा रहे थे। बिलसंडा के पास वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने वाहन के पीछे गाड़ी लगा दी। इस दौरान घबराहट में तेज रफ्तार के चलते डग्गामार सांड से टकराकर पेड़ में जा घुसा। वाहन में सवार 13 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना बिलसंडा प्रभारी ने बताया कि हादसे के शिकार लोग लखीमपुर खीरी थाना फूलबेहड़ के ग्राम खंदेरी निवासी बताये जा रहे हैं। सभी हरियाणा के रोहतक जिले से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। हादसे में मृतक आशीष कुमार ग्राम गंदेपुर, जसकरन पुत्र तेहनी थाना फूलबेहड़ लखीमपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं छोटे लाल पुत्र नन्दलाल, दीनदयाल पुत्र ज्ञानी, सद्दाम पुत्र रोजा अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोपी ड्राइवर को वाहन समेत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।