संतोष नेगी/चमोली/ विकासखण्ड पोखरी में पीएम आवास लेकिन अपात्र का चयन होने को लेकर गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंड अधिकारी महेश प्रसाद वशिष्ठ से चर्चा कियी क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रावत, हरिश रावत, सुभाष सिंह, पूजा देवी, पूनम देवी, ममता भट्ट, ने कहा पीएम आवास की लिस्ट निकाली है उसमें अपात्र लोगों का चयन किया गया है आवास योजना का कार्य शुरू होने से पहले जांच हो जिससे पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
पीएम आवास को लेकर खंड अधिकारी महेश प्रसाद वशिष्ठ
ने कहा पीएम आवास में 1112 लोगों के नाम की लिस्ट निकाली है इसमें भी पात्र लोगों को चुना जाएगा। पीएम आवास की साइट खुलने के बाद ग्राम पंचायत में बैठक में पात्र व्यक्तियों को पीएम आवास का चयन किया जाएगा ग्राम विकास अधिकारीयों द्वारा जो जियोटक किया गया है उसकी भी जांच होगी
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रावत ने कहा मसोली में दो सौ परिवारों में तीन लोगों का चयन हुआ है जो दुर्भाग्य है जबकि 30 परिवार ऐसे हैं जो पीएम आवास के लिए पात्र है सौडामंगरा की क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने कहा जिनको आवास की आवश्यकता है उनके नाम न होना गरीब के सपनों के साथ खिलवाड़ है हर हाल में पात्र व्यक्ति का चयन हो।