लखनऊ: 08 सितम्बर, 2020। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस (17 सितम्बर) को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर मनाये जाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर राजभवन के अधिकारियों द्वारा क्षय रोग से पीड़ित 14 वर्ष से कम आयु के 17 बच्चों को देखभाल हेतु गोद लिया जायेगा तथा जनपद लखनऊ स्थित 9 राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा भी 6-6 बच्चे गोद लिये जायेेंगे।
इस प्रकार कुल 71 बच्चों को गोद लिया जायेगा। ये बच्चे पूर्व में गोद लिये गये बच्चों के अतिरिक्त होंगे।इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने पर्यावरण की दृष्टि से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में कुल 7,100 पीपल के पेड़ लगाने के भी निर्देश दिये हैं।