काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी के सड़कों पर बनारस में उनके दीवाने सड़क पर उतर आए हैं। कड़ी एसपीजी सुरक्षा घेरे के बीच ललिता देवी घाट से काशी विश्वनाथ की शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए पीएम मोदी स्वयं ही गंगाजल को कलश में समेटकर धाम पहुंचे।इस बीच ढोल, नगाड़े और डमरू की धुन से उनका भव्य स्वागत किया गया।
ता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ललिता घाट में गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया. यहां से पीएम जल लेकर बाबा दरबार में पहुंचे। फिर पूजा अर्चना कर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। इस बीच उनके स्वागत में चारों ओर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। पांडित्यों का समूह उनके लिए मंत्रोच्चरण करता रहा।पीएम सभी का अभिवादन करते हुए मंदिर तक पहुंचे. बाहर लोग हर-हर महादेव का नारा लगाते रहे।
इसके बाद वे गर्भगृह में स्थापित काशी विश्वनाथ की शिवलिंग पर पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उनके पूजन की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. करी 20 मिनट तक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने शिवलिंग की पूजा की। उन्होंने इस दौरान शिव की आराधना में खुद को लीन रखा. इसके बाद वे मंदिर के बाहर आए. मंदिर के आंगन में पौधरोपण किया।