गाजियाबाद के PNB के एटीएम में मिली हैकिंग मशीन, चिप और कैमरा मिलने से हडकंप मच गया है मामला 14 अगस्त की देर शाम का है जहाँ एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने की जगह पर चिप लगा था जिसको देखकर आप इसके चिप होने की बात सोच नही सकते। साथ ही पिन नंबर डालने की जगह पर भी एक अटैचमेंट लगा था यही नही ऊसके ऊपर एक स्पाई कैमरा भी लगा था जिससे आपकी ऊँगलियों की हरकत भी रिकार्ड हो रही थी। ये सब इनफाॅर्मेशन हैकर लेकर आपके एकाऊंट से कभी भी पैसा निकाल सकता है।
इस चिप का खुलासा तब हुआ जब एक जागरुक नागरिक और एडवोकेट उपकार सिंह अपने एटीएम से पैसा निकालने शाम को 8 बजकर 20 मिनट पर वहाँ पहुँचे थे। खास बात यह है कि गाजियाबाद के संजयनगर के P ब्लाॅक में स्थित यह एटीएम पंजाब नेशनल बैंक से सटा हुआ है। जिस पर कोई गार्ड नही रहता है।
पीएनबी बैंक की लापरवाही से बिना गार्ड वाले एटीएम पर हैकर्स ऐसे चिप लगा जाते हैं और बैंक के किसी अधिकारी को पता भी नही चलता। वहां पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि जब वो पैसा निकाल रहे थे को ट्राॅजिशन बीच में ही फँस जा रहा था। कई लोग इंटरनेट की या कनेक्टिविटी प्राॅब्लम समझकर वहाँ से लौट चुके थे। लेकिन जब वहां पर उपकार सिंह पहुँचे तो उनको कुछ शक हुआ फिर उन्होंने एटीएम डालने की जगह को छुआ तो वो हिल रहा था और एटीएम मशीन के नंबरों पर भी कुछ चिपचिपा पदार्थ लगा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। 100 नंबर डायल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और इस बात का खुलासा हुआ।