सन्तोषसिंह नेगी / चमोली के पोखरी ब्लाक में लगातार पांच दिनों से विधुत आपूर्ति ठप्प होने के कारण सारी व्यवस्था चरमरा गयी है लोग। परेशान होकर रह गये है बैंक, नगर पचायत ,तहसील सहित तमाम विभागों में कार्य ठप्प पडे हुये है तो बिजली से सम्बन्धित व्यावसायिक कार्य भी ठप्प पडे हुये है लोगो को बैको से पैसा नही मिल रहा है विभागीय कार्य नही हो पा रहे है तहसील से खाता खतौनी नही निकल पा रहे है तो बेरोजगारो को सरकारी नौकरियो के फार्म भरने के लिये जरुरी प्रमाणपत्र भी नही बन पा रहे है मोबाइल बैटरिया डिस्चार्ज होने से लोग अपने सगे सम्बधियो से बात नही कर पा रहे है मार्च मे बोर्ड परीक्षार्थीयो की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं होनी है जिससे उनकी पढाई चौपट हो गयी है उनका भविष्य बर्बाद होने के कगार पर पहुँच गया है।
लोग अन्धेरे मे रात गुजारने को मजबूर है जिससे तग आकर नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और व्यापार मंडल अध्यक्ष महिधर पंत की अगवाई में व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बाजार से तहसील तक विभाग के खिलाफ जुलूस निकाल कर तहसीलदार आर के सुयाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही क्षेत्र मे विधुत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है साथ ही व्यापारियों ने अधिशासी अभियन्ता और अवर अभियन्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधुत विभाग का पुतला दहन किया जुलूस मे भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सती प्रेमबल्लभ खण्डूड़ी ,दुर्गा प्रसाद डिमरी ,कालिका प्रसाद डिमरी, द्वारिका प्रसाद थपलियाल ,सन्तोष चौधरी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष महिधर पंत, कुंवरसिंह चौधरी ,योगेन्द्र चौधरी, हनुमत कण्डारी ,केदार सिह ,बीरेन्द्र राणा ,हरीपाल पंवार, मुकेश रावत , व्यापार संघ के प्रदेश मंत्री महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, विष्णु चमोला, ओम प्रकाश चमोला सहित तमाम ब्यापारी मौजूद थे।