सिद्धार्थनगर: एसओजी और बांसी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह क्षेत्र के सोनबरसा गांव के बाग से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, नकदी और तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया। बुधवार को पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामअभिलाष त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि वाहन चोरी के मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी टीम लगी हुई थी। बुधवार को एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी को सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बांसी कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित बाग में मौजूद हैं। वे किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए कोतवाल बांसी शैलेश कुमार सिंह के साथ टीम तैयार की गई। इसके बाद बताए हुए स्थान पर टीम पहुंच गई। पुलिस को आते देखकर पहले से बैठे चोर भागने लगे। घेराबंदी करके जवानों ने पांचों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से दो बाइक मिली जो चोरी की है। चोरी के 52240 रुपये, एक तमंचा, तीन चाकू व चोरी के दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।