किसान दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में थाली, झालर, घंटा तथा शंख आदि बजाकर सांसद आवास की ओर रुख कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस की तथा कांग्रेसियों की खासी नोकझोंक हुई तथा धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ सहित ढाई दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया तथा उन्हें ले जाकर थाने में बैठा दिया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर शंख, झालर तथा घंटे आदि बजाकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग शर्मा के घर की ओर कूच किया। पहले से ही सूचना होने के कारण जीवन शाह तिराहे पर भारी पुलिस बल मौजूद था।
पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। इस बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने चारों तरफ से कांग्रेसियों को घेर कर उन्हें गाड़ियों में बैठाकर नवाबाद थाने भेज दिया। इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है और उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है।
सत्ता द्वारा पुलिस का गलत उपयोग किया जा रहा है। सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कहीं से असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने कहा कि जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है इस तर्ज पर कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी। वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल सभी कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया गया है और आगे जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।