![पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा, लूट की कई वारदातों में थे शामिल](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2021/03/vlcsnap-2021-03-16-18h08m50s205-1-795x385.jpg)
सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक दिन पहले क्षेत्र में इन्वर्टर में लगी बैटरी चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में चेकिंग अभियान शुरू किया। आज जनपद के तिलकपुर मोड़ के पास से मोहाना पुलिस ने तीनों चोरों को दबोच लिया।
![](https://www.namamibharat.com/wp-content/uploads/2021/03/vlcsnap-2021-03-16-18h08m54s855-1024x352.jpg)
चोरों के पास से चोरी की हुई विभिन्न कम्पनियों की बैट्री, सेंट्रो कार, कट्टा कारतूस बरामद किया गया। फिलहाल, पकड़े गए तीनो चोरों के खिलाफ मोहाना थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।