अमेठी: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, जायस थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा, 3 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों शख्स की पहचान राजन वर्मा और शिवा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दोनों लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उनको गैर जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर इत्यादि जिलों में नंबर प्लेट बदलकर बेचते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 10 मोटरसाइकिलों का होना बताया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी 10 मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाकर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक की तरफ से दोनों अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।