योगेंन्द्र गौतम। पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा से यूपी आ रही एक ट्रक अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की जिस ट्रक से शराब को लाया जा रहा था, उसकी बिल्टी ग्लूकोज के नाम पर बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक शराब माफिया लगभग हर बोतल पर 400 रुपए का मुनाफा कमा रहे थे। सबसे खास बात ये हैं कि शराब की खेप कई जनपदों से होते हुए उन्नाव पहुंच गई लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
एसपी हरीश कुमार ने बताया कि गंगाघाट पुलिस और एसओजी टीम को मुखबीर के जरिए सूचना पर हरियाणा से लायी जा रही एक राजस्थान नंबर की ट्रक अवैध शराब पकड़ी है। इसके साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ़्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की 20 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। हरियाणा में शराब दूसरे राज्यों से कम कीमत में मिलती है जिसके चलते वहां से बड़ी संख्या में शराब की तस्करी होती है। जिसको प्रदेश के कई जनपदों में चोरी छिपे पहुंचाया जाता है।
वहीं फर्जीवाड़ा करने के लिए शराब माफियाओं ने फर्जी ग्लूकोज की बिल्टी का सहारा लिया था। जो बड़े ब्रांड की शराब पकड़ में आयी है वो हरियाणा में काफी कम दामों में मिलती है और हर बोतल में शराब माफिया को लगभग 400 रुपए मुनाफा होता हैं। जिसके कारण अवैध शराब का कारोबार उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है।
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया की हरदोई के रहने वाले एक आरोपी चालक बब्लू को गिरफ्तार किया गया है, जबकी एक आरोपी अभी भी फरार है। एसपी हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर और धारा 401 की भी कार्रवाई की जाएगी।