ज़ेबा ख़ान / तन्वी सेठ के मामले में दिन पर दिन बाते सामने आ रही हैं। तन्वी के पासपोर्ट की जांच करने के लिए सोमवार दोपहर कैसरबाग स्थित ससुराल पहुंची पुलिस व एलआईयू को उसके यहां (लखनऊ) रहने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। दो घंटे की पड़ताल और तन्वी के ससुरावालों से बातचीत के बाद टीम खाली हाथ लौट आयी। कोई सबूत न मिलने पर तन्वी का पासपोर्ट अटक सकता है। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का कहना है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस ने तन्वी के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए लोकेशन तलाशने का प्रयास भी किया है। बताया जा रहा है कि 14 जून से पहले तन्वी की लोकेशन नोएडा में देखी गई है।
तन्वी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में जो इन्फोर्मेशन दी गई है। उसके मुताबिक वह गोंडा में जन्मी हैं और कैसरबाग में नाज सिनेमाहॉल के पास चिकवाली गली झाऊलाल बाजार में रहने वाले अनस से उन्होंने शादी की है। उन्होंने अपने आवेदन में नोएडा में रहने की बात भी लिखी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गोंडा से जांच करा ली गई है। जल्द ही पुलिस की एक टीम नोएडा का पता सत्यापित करने के लिए वहां भेजी जाएगी। कैसरबाग स्थित ससुराल के पते पर उनके रहने की तस्दीक की जा रही है।
पासपोर्ट अधिनियम के मुताबिक अगर कोई पासपोर्ट बनवाना चहाता है तो आवेदक को उस पते पर जो पता फॉर्म में लिख रहा है, उस पर एक साल रहना जरूरी है। तन्वी ने कैसरबाग स्थित ससुराल का पता दिया है लेकिन वह एक साल से वहां नहीं रह रही हैं। ये कारण उनका पासपोर्ट खारिज करने के लिए पर्याप्त है।