नीरज कुमार/ बीसलपुर कोतवाली में तैनात दरोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा जी एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिखाए जा रहे है। दरअसल हुआ यूं कि बीसलपुर की एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने मामले की शिकायत बीसलपुर कोतवाली में की। इस दौरान आरोप है कि दरोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने युवती की बरामदगी को लेकर पीडि़त परिवार से एक लाख रूपयें की मांग की। पीडि़त ने धीरे-धीरे दरोगा को 30 हजार रूपयें दे दिए लेकिन आरोप है कि दरोगा ने दूसरे पक्ष से भी सेटिंग कर ली और दूसरे पक्ष से मोटी रकम लेकर युवती को बालिग बताकर बरामदगी से मना कर दिया। पैसे लेते हुए दरोगा की एक युवक ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं वीडियो वायरल हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक आला अफसरों ने उक्त उपनिरीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
दरोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह पहले भी किसी मामले को लेकर सस्पेंड हो चुके हैै। लेकिन इसके बाद भी अपने कारनामों में सुधार करने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते दिखाई दे रहे है।