आज कल सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या पोस्ट वायरल होता रहता है, जिनमे से कुछ पोस्ट तो ऐसी होती हैं जो हंगामा मचा कर रख देती हैं. ऐसी ही एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया है. पोप फ्रांसिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक एक्स रेटेड मॉडल की तस्वीर को लाइक करने का दावा किया गया है.
ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पिछले महीने एक बिकनी मॉडल की तस्वीर लाइक करने की बात सामने आयी थी. इस बार मॉडल ने पोप के अकाउंट से इस लाइक का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पोप फ्रांसिस ने जिसकी तस्वीर लाइक की है, उस मॉडल का नाम मार्गेट फॉक्स है. पोप फ्रांसिस ने मॉडल की जिस फोटो को लाइक किया है उसमें वो ब्लैक स्विमसूट में नजर आ रही है. मार्गेट ने इस तस्वीर का स्क्रीन शॉट ट्विटर से शेयर किया है. साथ ही मार्गेट ने लिखा है कि –ओह, पोप ने मेरी तस्वीर लाइक की. मैं स्वर्ग जा रही हूं.
दरअसल ऐसा पहली बार नहीं है कि पोप फ्रांसिस ने किसी मॉडल की तस्वीर लाइक की हो है. इससे पहले पोप के इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्राजील की बिकनी मॉडल नतालिया की तस्वीर को लाइक किया गया था. इसके बाद नतालिया ने भी ट्वीट कर कहा था कि ‘कम से कम मैं स्वर्ग तो जा रही हूं’. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खासा विवाद खड़ा हुआ था और पोप विवादों से घिर गए थे.