नीरज कुमार/ जिला पीलीभीत इन दिनों पोस्टर वार की राजनीति से ग्रस्त है। दो दिनों से एक पोस्टर यहां की सांसद मेनका संजय गांधी के खिलाफ चर्चा में है। पोस्टर पर लिखा था ‘सांसद महोदया वोट हमारा राज तुम्हारा, अब पीलीभीत में नहीं चलेगा’ निवेदक जागरूक मतदाता पीलीभीत-बहेड़ी 26 लोकसभा। इन पोस्टरों के चिपकने के बाद मेनका गांधी की नाराजगी के बाद पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण के निर्देश पर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने अपनी ओर से अज्ञात प्रिटिंग प्रेस व कुछ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट लिख कर तुरंत जांच भी शुरू कर दी है।
जब पुलिस को तहरीर नहीं मिली तो सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस ने मेनका की नाराजगी से बचने के लिए स्वयं वादी बन गई। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह के निर्देश पर एस आई दीपक कुमार की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्व आईपीसी की धारा 505 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण ने बताया कि इस प्रकरण की गहनता जांच की जा रही है। पोस्टर पर न तो किसी प्रिटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित है और न ही किसी का फोन नंम्बर या नाम। यह पोस्टर शहर में जहां भी लगे थे उन्हें उतरवा दिया गये है। पोस्टर के सैम्पल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। बरेली से एक्सपर्ट जांच टीम आ रही है जो कि प्रिटिंग किस प्रेस से हुयी है, उसकी जांच करेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।