रिपोर्ट – पवन
मकर संक्रांति खिचड़ी के पावन पर्व पर ग्राम सभा राखूखोर के पूर्व प्रधान आल्हा चौरसिया एवं समाजसेवी ज्ञानधर चौरासिया ने ग्रमीणों में कम्बल बांट कर किया।
इस अवसर पर उनके साथ रामभवन चौरसिया, राममूर्ति, मास्टर साहब विजय चौधरी, दिलीप विश्वकर्मा, मुन्नी लाल यादव, एन बी यादव, भोला अंसारी ,सोनू अंसारी, रवि यादव, दुर्गेश यादव, शिवा चौरसिया ,चंदन विश्वकर्मा ,अमरेश चौबे, रवि विश्वकर्मा ,शनिकचेर, मनोज विश्वकर्मा, दुर्गेश मौर्य, संजय यादव, मिथिलेश यादव, छन्नू बाबा ,अंशु मिश्रा ,अखिलेश चौरसिया ,अनमोल चौरसिया, सोनू मद्धेशिया, पुरुषोत्तम पाण्डेय, विष्णु यादव ,केशव चौधरी ,दिलीप प्रजापति, देवदत्त पाण्डेय, सुभाष प्रजापति राम सजीवन पाण्डेय, राजेंद्र चौधरी, हैदरअली, मुरारी नेता संजय चौरसिया एवं अन्य योद्धाओं एवं गणमान्य मित्रों के साथ ग्राम सभा राखूखोर एवं चेतरिया हरिजन बस्ती ,लालपुर, कुटी , थवईचा ,चेतरिया पुतरहिया, चिकनी केवटहिया के घर घर जाकर कम्बल वितरण करके माता बहनो व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया । आल्हा चौरसिया और उनके भाई ज्ञानधर चौरसिया ने अपने ग्राम सभा मे कम्बल वितरण कर खिचड़ी का त्योहार मनाया ।
इस भीषण ठंड में कम्बल पा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी ।सामज सेवी ज्ञानधार चौरसिया के इस कदम की ग्रामीणों ने भूरी भूरी सराहना किया है।