
संतोष नेगी/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं तक आर्थिक सहायता पहुॅचाने के लिए 02 से 08 दिसंबर तक जिले में मातृत्व सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। पहली बार गर्भधारण करने वाली प्रत्येक महिला को इस योजना का लाभ दिलाने के उदेश्य से गुरूवार को सभी विकासखण्डों के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना जागरूकता रथ रवाना किए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने क्लेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर विकासखण्डों के लिए रवाना किया। इन रथों के माध्यम से सभी ब्लाकों में लोगों पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं को तीन किस्तों में 5 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
गर्भधारण के प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण पर पहली किस्त के तहत 1 हजार, गर्भधारण के 150 दिन पूरे होने पर दूसरी जाॅच के बाद 2 हजार तथा प्रसव के बाद शिशु की तीन माह तक स्वास्थ्य जाॅच कराने पर तीसरी किस्त के तहत 2 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे महिला के खाते में सहायता राशि दी जाएगी। पीएम मातृ वंदना का लाभ लेने के लिए पहली बार गर्भवती महिलाओं को अपने आंगनबाडी केन्द्र में पंजीकरण करना होगा।