प्रगति रथ संस्था द्वारा क्रिसमस के मौके पर अठोदना गाँव के पास बसी आदिवासी बस्ती में बच्चों के लिए एक निःशुल्क प्राथमिक पाठशाला का शुभारंभ किया गया, जहाँ बच्चोथ को स्टेशनरी, खाद्य सामग्री, चाॅकलेट आदि वितरित किये गए। रावतन का मौजा में लगभग सभी बच्चे निरक्षर हैं और संस्था ने इन बच्चों को साक्षर करने का ज़िम्मा लिया है।
विद्या का वरदान पाने की आस से ही बच्चों के चहरे खुशी से चमक उठे। रावतन का मौजा और आस पास के क्षेत्र में बच्चों को 150 से ज्यादा स्वेटर और गर्म कपड़े बाँटे गए।
इस कार्यक्रम में नरेश विजयवर्गीय, दीपक सरन, रश्मि सरन, संगीता, तनिष्का विजयवर्गीय, कविता अग्रवाल और वेदान्त अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा एवं संस्था से विजय चौहान, डा. संध्या चौहान, रजनीश देव शर्मा, मनीषा मिश्रा, ज़रीना खातून, हेमंत वर्मा, विनोद कुमार, आदि मौजूद रहे।