गोण्डा । अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया आज कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गोण्डा पहुँचे। यहाँ मीडिया से बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला….तोगड़िया ने कहा पूर्ण बहुमत की सरकार के बाद जीएसटी का कानून बन सकता है, ट्रिपल तलाक का कानून बन सकता है परंतु राम मंदिर निर्माण का कानून नहीं बन सकता ये बहुत दुख की बात है… पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा राम मंदिर निर्माण में केंद्र सरकार बाधा है… राम मन्दिर निर्माण का बीजेपी ने वचन दिया था और वचन का पालन करना सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है…हमने मोदी को राम मंदिर का वकील बनने के लिए वोट किया था ना कि मुस्लिमों के बीवियों का वकील बनने के लिए।
प्रवीण तोगड़िया यही नहीं नहीं रुके…तोगड़िया ने भाजपा व प्रधानमंत्री पर करारा वार करते हुए पीएम को घेरते हुए कहा कि कश्मीर में 35 A राष्ट्रपति के आदेश से लगा था और 35 A राष्ट्रपति के ऑर्डर से 24 घंटे में दूर हो सकती है, प्रधानमंत्री साहस दिखाए और सेना पर पत्थरबाजी करने वालो के खिलाफ सेना को कारपेट बम्बार्डिंग का आदेश दे, कश्मीर 24 घण्टे में शांति हो जायेगी।
प्रवीण तोगड़िया ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विष्णु मंदिर निर्माण पर भी टिप्पणी की और कहा मंदिर ही तो बना रहा मस्जिद तो नहीं , बनाने दो विष्णु मंदिर…हम उसमे भी दर्शन करेंगें।