प्रयागराज में पीसीएस 2020 प्री परीक्षा के संशोधित रिजल्ट को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मामला सामने आया है. कोर्ट ने प्रदेश सरकार से पदों की संख्या का विस्तृत ब्यौरा तलब किया है. इसके साथ ही विस्तृत रिजल्ट और राज्य सरकार द्वारा रिजल्ट जारी होने के पूर्व तक पदवार रिक्तियों की संख्या पेश करने का निर्देश दिया गया है.
प्री परीक्षा के मेरिट लिस्ट जारी करने के नियम भी अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए. याचियों ने प्री परीक्षा परिणाम को जारी करने में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया गया है. याचियों ने कहा पहले से चयनित अभ्यर्थियों को संशोधित परिणाम में बगैर बताए बाहर किया गया.
महेश सिंह सहित अन्य की याचिका पर जस्टिस सुनीता अग्रवाल की एकल पीठ सुनवाई कर रही है.अर्ज़ी में प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम को रद्द कर नए सिरे से नतीजे घोषित किए जाने की मांग की गई है. पिछले साल 27 नवंबर को संशोधित रिजल्ट जारी हुआ था. संशोधित रिजल्ट में 1131 अभ्यर्थी बाहर हो गए थे.
इसके साथ ही 1481 नए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे. 25 जनवरी को कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई होगी।