सिद्धार्थनगर: जिले के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियां आखिरी चरण में चल रही हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय अपने चतुर्थ दीक्षांत समारोह को लेकर अपनी तैयारिया पूरी करने में लगा है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुरेन्द्र दूबे ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। वहीं, मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शामिल होंगे।
इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। कल कुलाधिपति के आगमन के बाद उन्हें हैलीपैड पर ही पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। जिसके बाद कुलाधिपति के हाथों विश्वविद्यालय परिसर के नवनिर्मित मुख्य द्वार एवं अन्य भवनों का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं, समारोह के दौरान प्राथमिक विद्यालयों के भी 50 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति द्वारा बैग, किताब और फल दिया जायेगा। कुलपति ने कोरोना महामारी को देखते हुए दीक्षांत समारोह में शामिल होने आने वाले छात्र-छात्राओं और अतिथियों से मास्क लगाकर आने की अपील की है।