अमेठी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ जहां जिले के सभी 13 ब्लाकों पर प्रत्याशियों के नामांकन हेतु पर्चों की बिक्री जारी है, वहीं दूसरी तरफ जिले के आलाकमान के रूप में मौजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से जामो ब्लाक एवं थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील अतिसंवेदनशील और संवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से बातचीत कर आचार संहिता के विषय में बताया।
जिले के दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से कहा कि वह निर्भय होकर बिना किसी लालच में और दबाव में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी के साथ जो लोग शांतिपूर्ण मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने चिन्हित अराजक तत्वों के नाम पढ़ कर लोगों को आगाह किया। लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के लिए गांव वालों को बताया गया।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मदिरा का निर्धारित सीमा से संचयन भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। इसी के साथ निरीक्षण के दौरान कुछ प्रत्याशियों के वॉल राइटिंग भी सामने आए जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल स्थानीय थाने को संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही कड़े निर्देश दिए है कि तत्काल प्रभाव से दीवारों पर की गई वॉल राइटिंग हटाए तथा खंभों पर लगे पोस्टर और बैनर हटा लिया जाए। यही नहीं पूरे जिले में लगातार भ्रमणशीलता बनाए रखते हुए आचार संघिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराए जाने की बात पुलिस अधीक्षक महोदय ने कही।