
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के गृह जनपद सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगढ़वा में डॉक्टरों की तैनाती तो है लेकिन वो महीने में एक दिन आकर अपनी हाजिरी दर्ज कराते हैं और पूरे महीने की सैलरी उठाते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो शासन को खुलेआम लूटने का काम किया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां तैनात स्वीपर भी खुद अपनी ड्यूटी न निभाकर एक प्राइवेट महिला से अपना काम करवा रहा है। यहां तक की लोगों का कहना है कि ये स्वीपर स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने वाले मरीजों को इंजेक्शन भी लगाता है।
वहीं, जब इस पूरे मामले पर सीएमओ से बात की गई तो उनका एक अलग ही तर्क सामने आया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक कर्मचारी की तैनाती है जो चिकित्सकों से काफी बदमिजाजी से पेश आता है। जिसके चलते ही डॉक्टरों का स्वास्थ्य केंद्र में आना नहीं हो रहा है। बहरहाल, बात चाहे जो भी हो, एक बात तो साफ है कि इन सब में पिस तो आम आदमी ही रहा है।