प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 सी एम एस छात्र व्योम को

लखनऊ, 28 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र व्योम आहूजा को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ के अन्तर्गत पदक, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा व्योम को डिजिटल सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने व्योम समेत देश के अन्य किशोरों से ऑनलाइन वार्तालाप किया।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने व्योम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जो छात्रों की रूचियों को पहचान कर उन्हें उनकी रूचि के क्षेत्रों में बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। व्योम ने 11 वर्ष की उम्र में संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक 35 रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड से नवाजा जा चुके हैं एवं एशिया स्तर के तीन एवं विश्व स्तर के दो अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में 28 बार उसका नाम दर्ज हो चुका है।

News Reporter
error: Content is protected !!