सन्तोषसिंह नेगी/अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ)देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती से दुनिया को चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग की बधाई देता हूं। जहां चार धाम स्थित है इस धरती ने स्वामी विवेकानंद को भी आकर्षित किया यह योग प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा योग हर घर को स्फूर्ति देता है तोड़ने वाली ताकतें बढती है तो बिखराव आता है ऐसे में योग जोड़ने के साथ समृद्ध बना रहा है। योग से मन आत्मा के साथ शांति की अनुभूति करता है। समाज में सद्भाव बढ़ाता है यह हिन्दुस्तान के लिए गर्व की बात है कि जहां -जहां उगते सूरज की किरणे पहुंच रही है प्रकाश का विस्तार हो रहा है वहां सूर्य का स्वागत कर रहे है।देहरादून से लेकर डवलिन , शघाई से लेकर शिकागो, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक योग ही योग है विश्वका हर देश योग को मानता है योग से विश्व बंधुत्व की भावना जुड़ रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में प्रधानमंत्री के साथ 50हजार लोगों ने योग किया सुबह 6.30बजे पीएम मोदी एफआरआई परिसर पहुंचेे तालियों के साथ लोगों ने स्वागत किया।
सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय योग की मेजबानी की। यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। मेजबानी के लिए त्रिवेन्द्र रावत ने प्रधानमन्त्री का धन्यवाद किया।