निकिता सिंह: ऐसा फिल्मों में देखा जाता है की कैदी जेल से सुरंग खोद कर फरार हो जाते हैं पर अब ऐसा सच में हो गया. इजराइल की सबसे सुरक्षित गिलोबा जेल से 6 फ़िलिस्तीनी कैदी फरार हो गए हैं. घटना सोमवार सुबह की है, जिसमें भागने वाले कैदी फ़िलिस्तीनी नागरिक थे. कैदियों ने फरार होने के लिए एक जंग लगी चम्मच से सुरंग खोद डाली. ये काफी समय से भागने की फ़िराक मे थे उन सभी कैदियों के ऊपर हत्या का आरोप है. उन्होंने वॉश बेसिन के नीचे से सुरंग खोदना शुरु किया जिससे बाहर निकलने के बाद जेल की दिवार है और वहां से रोड शुरू होती है. जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. बताया जा रहा है की सभी कैदी सुरंग से निकलकर खेत के तरफ भागे और सड़क के रस्ते से निकल गए तभी वहां काम कर रहे कुछ किसानों ने कैदियों को भागते देखा और इजराइल पुलिस को इसकी सूचना दी.
वॉश बेसिन के नीचे से सुरंग खोदकर कैदियों के भागने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, तो वहीं इजराइल पुलिस कैदियों की तलाश मे जुट गयी है. इसके लिए ड्रोन कैमरा और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. वहीँ उच्च अधिकारियों ने मीडिया से बात की जिसमें बताया की गिलोबा जेल इजराइल की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है. इन लोगों की निश्चित तौर पर किसी ने भागने में मदद की है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीँ 400 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है. भागने वाले कैदियों का तलाशी अभियान जारी है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.