बॉलीवुड एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर माफी मांगी है। प्रियंका ने ट्वीटर पर ट्वीट के जरिए मांफी मांगते हुए लिखा कि ‘क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वो दुखी हैं और माफी चाहती हैं। उनका मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’ प्रियंका ने ये भी लिखा ‘उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और कभी नहीं बदलेगा।’
बता दें, क्वांटिको के तीसरे सीजन ‘द ब्लड ऑफ़ रोमियो’ में दिखाए गए इस सीन का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ। इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाने पर लिया जा रहा था। जिसके बाद क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है।
क्वांटिको सीरिज में प्रियंका के जिस सीन पर विवाद हुआ है उसमें वो एक आतंकी की पहचान कर रही हैं. उस दौरान वो कहती हैं- ‘इसने गले में रुद्राक्ष पहना है। ये पाकिस्तानी नहीं है। यह भारतीय राष्ट्रवादी है और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश कर रहा है।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इसे भारत की छवि खराब करने की कोशिश बताकर प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया जा रहा था।
एबीसी नेटवर्क ने एक बयान में माफी मागंते हुए कहा- “एपिसोड की वजह से कई लोगों ने अपने इमोशंस का इजहार किया और इसमें प्रियंका चोपड़ा को निशाना बनाया गया है जो ठीक नहीं है क्योंकि न तो उन्होंने शो बनाया है, न ही लिखा और डायरेक्ट किया है, उनका कोई लेना-देना नहीं है।” इस तरह ‘क्वांटिको 3’ में हिंदू आतंकी साजिश को लेकर एनबीसी नेटवर्क ने माफी मांगी है। ‘क्वांटिको’ का ये एपिसोड पहली जून को एयर हुआ था। वैसे भी ‘क्वांटिको 3’ की खराब रेटिंग की वजह से इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।