AIRF/NRMU के आह्वान पर अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर रखने के विरोध में शाखा द्वारा कॉम आर के सकलानी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म १पर स्टेशन निदेशक कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग करके केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध किया। मंच का संचालन कॉम दिनेश भारद्वाज ने किया।
“”जिंदा है तो जिंदा दिखना भी जरूरी है
अपने हकों के लिए लड़ना भी जरूरी है।”
बोल कर शुरू करते हुए कहा कि आज चारों ओर आग ही आग है, यही हाल देश की सड़को पर हो रहा है । युवाओ में आक्रोश है क्योंकि उनका भविष्य खतरे में है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि देश की सुरक्षा को देखते हुये ओर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करते हुए इस अग्निपथ योजना को शीघ्र वापिस लें। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वो योजना का विरोध करें परन्तु तरीका बदले ओर किसी भी प्रकार की सरकारी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन एवम नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध करती है।इसके अतिरिक्त महिला नेत्री कॉम नीना यादव, युवा नेत्री कॉम पूनम डबास ,कॉम के के लवानिया,कॉम योगेन्द्र शर्मा,कॉम राखी शर्मा ने भी कर्मचारियों को सम्भोधित करते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया और केंद्र सरकार से योजना वापिस लेने की मांग की।