नई दिल्ली। पुलवामा हमले के विरोध में जहाँ मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर चारों तरफ से नकेल कस रखी है वहीं दूसरी तरफ आम और खास लोग भी सड़कों पर प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है इसी कड़ी में आज दिल्ली में इंडियागेट पर आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी नेता बरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
अमर-जवान ज्योति के पास एकत्रित हुए लोगों ने एवं शहीदो के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत देश में छिपे गद्दारो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. पाकिस्तान के साथ-साथ इस देश में छुपे गद्दारो का पुतला जलाया गया। बीजेपी नेता व केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य बरुण कुमार पांडे ने कहा कि बाहर के दुशमनो से ज्यादा खतरा इस देश में छुपे गद्दारो से है, जो इस देश का खाते है, इस देश में रहते है, परन्तु इस देश के साथ गद्दारी करते है. वो समय आ गया है, सबसे पहले इन छुपे गद्दारो का सफाया होना सबसे ज्यादा जरुरी है, बाहरी दुश्मनो के लिए तो हमारी भारतीय सेना एवं सेना के जवान ही पर्याप्त है, हमें तो इन गद्दारो के खिलाफ उचित कार्यवाही करना सबसे ज्यादा जरुरी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ मोदीजी ने पाकिस्तान पर ट्रेड प्रतिबंध लगाकर तगड़ा झटका दिया है वहीं भारतीय फिल्मों के पाकिस्तान में ना चलने पर पाकिस्तान को सैकड़ों करोड़ रुपयों का भी नुकसान होगा।
इस अवसर पर इंडिया गेट पर उपस्थित सैकडों लोगों ने स्वत: ही इस प्रदर्शन में शामिल होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डां शैलेन्द्र, योगेन्द्र त्यागी, डां गणेश गौतम, ईश्वरचंद, राहुल,अभिषेक,प्रवीन,नितिन पाटीदार सहित कई लोग मौजूद थे।