
कृष्ण कुमार/अमेठी: किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता सभी NH-228 टोल प्लाजा पर पहुंचे,जहाँ पर उन्होंने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी…विरोध ज्यादा उग्र होने की आशंका के मद्देनजर अमेठी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने किसान संगठनों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा वापस जाने को कहा। किसी तरह के उपद्रव को रोकने के डर से टोल प्लाजा पर भारी मात्रा में अमेठी पुलिस बल तैनात है और दिन-रात पहरा दे रही है। इसके पहले ही किसानों को टोल प्लाजा फ्री करवाने की चेतावनी दे दी गई थी। जिसपर मुस्तैदी से प्रशासन ने कमर कस ली थी। यही नहीं जिले से होकर गुजरने वाले NH-228 पर गांधी नगर स्थित टोल प्लाजा को फ्री करवाने की किसान संगठन ने धमकी तक दी थी जिस पर पुलिस प्रशासन और सख्त हो गया और पूरी मुश्तैदी से वहां डटा रहा।