सिद्धार्थनगर जिले की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मानव सेवा संस्थान की ककरहवा शाखा के तत्वाधान में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। फ़सादीपुर रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ककरहवा एवं दूल्हा शुमाली क्षेत्र की रैली में प्राथमिक विद्यालय, ककरहवा के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रैली को ककरहवा चौकी इंचार्ज शिव नारायण सिंह एवं एसएसबी ककरहवा बीओपी प्रभारी हरीलाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मानव तस्करी की रोक थाम एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता का सन्देश देने वालो स्लोगन लिखे तख्तियों को बच्चे हाथ मे लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का एवं मानव तस्करी को रोकने में सहयोग की अपील कर नारे लगा रहे थे। रैली में मुख्य रूप से शाखा प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, शिक्षक राम सेवक, विभा यादव, शिखा सचान, संगीता पाल, शिव कुमार, काउन्सलर जीवनमया, अंजनी गुप्ता, बेबी त्रिपाठी, आकांक्षा वर्मा, सन्दीप कुमार, बबलू पाण्डेय, बीपी गुप्ता, एजुकेटर स्नेह लता व पुजिता आदि शामिल रहे।