रवि उपाध्याय/नितिन..बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ड्राइविंग सीट पर है. भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को अच्छा-खासा परेशान भी किया। लेकिन पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने बहुत ही अजीबो-गरीब बयान दिया है । पॉन्टिंग ने कहा है कि भारत मेलबर्न टेस्ट हार सकता है. जिसकी वजह चेतेश्वर पुजारा की धीमी शतकीय पारी रहेगी।
भारत की पहली पारी में जहां कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली, तो वहीं पुजारा ने 319 गेंदों पर 10 चौकों से 106 रन बनाए. पुजारा करीब सौ ओवरों के दौरान पिच पर टिके रहे. आखिरी में पैट कमिंस ने पुजारा की पारी का अंत किया. बहुत ही नीची रहती गेंद पर पुजारा बोल्ड हो गए और कुछ देर बाद एक नीची रहती गेंद पर ऐसा ही हाल अजिंक्य रहाणे का भी हुआ। इन दोनों का आउट होना साफ तौर पर इशारा दे गया कि अगले कुछ दिनों में पिच कैसा बर्ताव करने जा रहा है।
भारत ने दूसरे दिन 215 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन भी भारत की रनों की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं हुई। मैच के बाद शतकीय पारी खेलने वाले पुजारा ने कहा कि मेलबर्न का विकेट काफी कठिन था. जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। पुजारा ने कहा कि हम अच्छी स्थिति में पहुँच गए है. पिच अब टूटना शुर हो गया है। जिस पर बल्लेबाजी करना अब आसान नहीं रह गया है। पुजारा की पारी को जहां सराहना मिल रही है वहीं पर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि यह पुजारा की पारी भारत की हार का कारण बनेगी।