पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के जिन 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां इसके समय में बदलाव किया गया है। नाइट कर्फ्यू अब रात के 11 बजे की बजाए नौ बजे से लागू होगा। अब राज्य के राज्य के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू 9 बजे शुरू होगा। पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। इस कारण कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। राज्य में जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है वहां अब यह रात 11 बजे से शुरू होने की जगह रात नौ बजे शुरू होगा। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्य में लोगों के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन सहित कोरोना के अन्य गाइडलाइंस का पालन करन अनिवार्य होगा।