कन्हैया लाल यादव/ बलरामपुर। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की मौत हो गयी। कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी की मौत से नाराज तमाम बंदियों ने जेल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे और जेल को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला कारागार में निरुद्ध अवैध शराब बनाने के मामले गिरफ्तार किए गए बंदी धर्मराज पुत्र मोतीलाल थाना रेहरा बाजार की रविवार को सुबह मौत की खबर पर कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया कैदी की मौत और हंगामे की सूचना पर जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जेल को छावनी में तब्दील कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां जेल में निरुद्ध धर्मराज पुत्र मोतीलाल को रेहरा थाने की पुलिस ने अवैध शराब बनाने के दौरान संयंत्र सहित गिरफ्तार किया था। 20-07-18 को उसे जेल भेजा था।जेल जाने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसका इलाज जिला कारागार के चिकित्सालय में किया जा रहा था आज 22-07-2018 को सुबह बंदी की तबीयत खराब होने पर बेहतर चिकित्सा के लिए जिला कारागार फार्मासिस्ट के साथ जिले के आपातकालीन चिकित्सालय ले जाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में बंदी की मौत हो गई ।
फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम माननीय उच्च न्यायालय और मानवाधिकार विनिर्देशों का अनुपालन करें कैमरे की निगरानी में कराए जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी कैदियों के हंगामे के सवाल पर इंकार करते हुए बताया कि कैदियों ने अपनी कुछ समस्या बताई हैं जिस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, शैलेंद्र कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी रामानुज तथा एसडीएम सदर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे।