नई दिल्ली: राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा ने शनिवार को नारायणा के लोहा मंडी केअंदर की सड़कों और मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में इलाके के स्थानीय लोग और लोहा मंडी के कारोबारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
अपने विधानसभा क्षेत्र के निरंतर विकास कार्य को आगे बढ़ाते लोहा मंडी में स्थानीय विधायक राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “लोहा मंडी में सड़कों के साथ निश्चित प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की पिछले 25 साल से आवश्यकता थी जो अब 3 महीने के अंदर बन कर तैयार हो जाएंगी। इसके साथ ही प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बन जाने से लोहा मंडी की खूबसूरती भी बढ़ेगी। मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देता हूं कि इस मुश्किल समय में भी उन्होंने राजेन्द्र नगर विधानसभा में विकास के कार्यों के लिए फंड मुहैया कराया और लोहा मंडी में ये निर्माण कार्य शुरू कराया।”
राघव चड्ढ़ा ने लोहा मंडी के लोगों को भरोसा दिलाया कि लोहा मंडी के अंदर की सड़कों और मुख्य द्वार के निर्माण का काम 3 महीने में पूरा हो जाएगा। राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “मैं आप सबों से सिर्फ 3 महीने मांग रहा हूं, 3 महीने के अंदर इस इलाके की सड़क संबंंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।”