UP Election 2021 हिंदू-हिंदुत्व का नारा… महात्मा गांधी का सहारा, यूपी चुनाव में राष्ट्रपिता की एंट्रीके बाद बीजेपी ने कहा हिंदुओं को बांटना राहुल गांधी की राजनीति का मुख्य एजेंडा है
UP Election 2022: यूपी में चुनावी सरगर्मियों के बीच हर दिन नये नारे आ रहे हैं. एजेंडे बदल रहे हैं. चेहरे बदल रहे हैं. हिंदू-हिंदुत्व की बहस और जुंग छिड़ी हुई जिन्ना के बाद अब महात्मा गांधी की भी चुनावी बयानबाजी में एंट्री हो गई है
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हर दिन नये नारे आ रहे हैं. एजेंडे बदल रहे हैं. चेहरे बदल रहे हैं. हिंदू-हिंदुत्व की बहस छिड़ी हुई
हिंदू-हिंदुत्व की बहस छिड़ी हुई है. जिन्ना के बाद अब महात्मा गांधी की भी चुनावी बयानबाजी में एंट्री हो गई है|
हालांकि, इसकी शुरुआत की थी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने. लेकिन अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी महात्मा गांधी को याद करने लगे हैं| इसी के साथ- साथ मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए एक और बयान दिया है | मीडिया से बात कर उन्होंने कहा कि हिंदुओं को बांटना राहुल गांधी की राजनीति का मुख्य एजेंडा है और वह लगातार इस कोशिश में लगे रहते हैं। इसलिए वह सिर्फ हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान देते हैं।
राहुल ने महात्मा गांधी को बताया था हिंदू
राहुल गांधी ने जयपुर की महंगाई रैली से हाल ही में एक बड़ी लकीर खींची थी. राहुल ने हिंदू और हिंदुत्ववादी का फर्क बताते हुए बीजेपी को घेरा था.”’मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं.ये सब हिंदू हैं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हैं.”
राहुल ने खुद को तो हिंदू बताया ही था, साथ ही ये भी समझाया था कि कौन लोग हिंदू हैं और कौन हिंदुत्ववादी. राहुल ने कहा था, ”महात्मा गांधी हिंदू थे, जबकि गोडसे हिंदुत्ववादी था. हिंदू सत्य को ढूंढता है. उसका रास्ता सत्याग्रह है. पूरी जिंदगी सच को ढूंढने में निकाल देता है| महात्मा गांधी ने आत्मकथा लिखी, माय एक्सपीरियंस विद ट्रूथ, मतलब पूरी जिंदगी उन्होंने सत्य को समझने के लिए बिता दी .मतलब पूरी जिंदगी उन्होंने सत्य को समझने के लिए बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मारी.”
अमेठी से भी उठी आवाज
राहुल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं. राहुल ने ये नारा भले ही जयपुर की रैली से दिया था, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने इसके सहारा बीजेपी के खिलाफ पूरा कैम्पेन चला दिया. इतना ही नहीं, यूपी चुनाव में भी इसे कांग्रेस हथियार बना रही है.
राहुल गांधी जब अमेठी की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे तो यहां भी उन्होंने अपना फोकस इसी बात पर कहा. राहुल ने अमेठी की धरती से नारा दिया कि ‘जो सच्चाई के लिए लड़े वो हिंदू और जो नफरत फैलाए वो हिंदुत्ववादी’ है |