तृप्ति रावत/ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज बारिश के वजह से वहां के हालात बिगड़ चुके हैं। रिस्पना नदी में कई गाड़ियां बह चुकी है। एक ट्रक, कार और टैक्सी अभी भी पुल में फंसे हुए नजर आ रहें हैं। यहां तक की सड़को पर पेड़ टूटकर गिर चुके हैं। हालांकि पुलिस द्वारा गाड़ियों को निकालने की कोशिश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड में अचानक आई तेज बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में आफत आई जिसके वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में एक लड़की बह गई जिसकी तलाश अभीतक जारी है। वहीं नदी-नाले तमाम उफान पर आ गए हैं जिसका खामियाजा मैदानी इलाकों को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि देहरादून के लोगों को ये नही पता था कि जो बारिश हो रही है, उससे कई ज्यादा बारिश पहाड़ो में हो रही है। जिस वजह से नदी, नालों में पानी आ सकता है। विधानसभा के पास रिस्पना नदी के किनारे टूर एण्ड ट्रेवल की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। लेकिन अचानक से आई बारिश की वजह से लोगों को कुछ समझने का मौका नही मिला और गाड़ियां तेज बहाव में बहती चली गई।
वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि का हाई अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंदरूनी कर्नाटक में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
फिलहाल उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। वहीं पहाड़ों के ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पांच जून से राज्य में मौसम फिर करवट बदल सकता है।