तृप्ति रावत/ दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को सूबह झमाझम बारिश के चलते नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाको में पानी भर गया। कुछ ही घंटो की बारिश में गाजियाबाद की हालत खराब हो गई। सड़को पर पानी भरने की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां डूब गई। इसके साथ ही सड़के भी धंस गई। वहीं दिल्ली में चारो तरफ जाम लग गया है। जिसके वजह से कई फ्लाईओवर में भी पानी भर गया है।
बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया है। वहीं गाजियाबाद में नए बने राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के फ्लाईओवर पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सड़क पर पानी भर जाने के वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए और शुरू हो गई धुआंधार बारिश बारिश के चलते सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है।
बारिश की वजह से गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सोसाइटी के पास बड़ा गड्ढा हो गया। वार्तालोक कॉलोनी के करीब हुए इस गड्ढे से लोग दहशत में हैं। सड़क धंसने के बाद हादसे को देखते हुए प्रशासन ने वार्ता लोक के चार बिल्डिंग से 64 फ्लैट और प्रज्ञा कुंज अपार्टमेंट से एक बिल्डिंग के 16 फ्लैट को खाली करवाया गया। अपार्टमेंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे के चारों और अपार्टमेंट बने हुए हैं, जिनमें मेवाड बिल्डिंग बार शिव गंगा अपार्टमेंट भी शामिल है। हादसे के बाद अन्य अपार्टमेंट के लोग भी दहशत में है।
इस बीच दिल्ली के आईटीओ चौराहे से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है, इसके कारण इंडिया गेट, नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली और विधानसभा की ओर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।