बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को एडल्ड फिल्म बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कुंद्रा को अंतरिम संरक्षण की राहत देते हुए चार हफ्ते तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल बीते 25 नवंबर को एडल्ड फिल्म बनाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस केस में तीन अन्य लोग उमेश कामत, सुवोजित चौधरी और सैम अहमद भी आरोपी हैं. राज कुंद्रा ने उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका में कहा था कि वीडियो कामुक है, यह वास्तव में कोई शारीरिक या यौन गतिविधि नहीं दिखाते थे. उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे वीडियो बनाने या प्रसारित करने में शामिल नहीं थे; उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है.
गौरतलब है कि जब से राज कुंद्र पोर्न केस में गिरफ्तार हुए थे, तब से ही शर्लिन चोपड़ा उनके खिलाफ लगातार बोल रही थी. शर्लिन ने राज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि राज कुंद्रा ने उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में धकेल दिया था. अबतक वह राज के लिए करीब 15 से 20 प्रोजेक्ट कर चुकी है.
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को इसी साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था. राज पर एडल्ड फिल्म बनाने और उन्हें हॉट शॉट्स नामक ऐप पर दिखाने का आरोप था. जिसके बाद उन्हें सितंबर में राज कुंद्रा को जमानत मिली थी. राज कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293 और आईटी एक्ट सेक्शन 66ई, 67, 67ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.