बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण प्रतिबंधों के बीच, दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट नए साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर 31 दिसंबर की शाम को एक निश्चित समय के बाद बंद कर दिए जाएंगे. इसी के तहत 31 दिसंबर को रात नौ बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी. ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को जानकारी दी कि यात्रियों को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी और सभी एग्जिट गेट बंद रहेंगे.हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से स्टेशन से लास्ट ट्रेन के जाने तक यात्री को प्रवेश की अनुमति दी गई है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू ( रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगा दिया है. वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था. डीडीएमए ने रेस्तरां, बार और ऑडिटोरियम को 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दी है जबकि शादी से संबंधित समारोहों में 200 लोगों की अधिकतम सीमा तय की है. इसके साथ ही अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और कानून के अनुसार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए गए हैं.