दिग्विजय चतुर्वेदी, दिल्लीः जाम्बिया की लुसाका स्थिति ‘एसबुड यूनिवर्सिटीज‘ ने इस वर्ष 16 भारतीयों का चुनाव डाॅक्टरेड उपाधि देने के लिए किया है। इन नामों में प्रमुख रूप से शिवसेना की उप-नेता प्रियंका चर्तुवेदी, सीएनएन टीवी-18 न्यूज चैनल के संपादक भूपेंद्र चैबे, यूवा पत्रकार रमेश ठाकुर, वरिष्ठ महिला पत्रकार और ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ में एक्सपर्ट के तौर दिखाई देनी वाली रिचा अनिरूद्व के अलवा कुल सोलह हिंदुस्तानी हस्तियों को डाॅक्टरेड डिग्री से विभूषित किया जाएगा। न्यूज चैनलों की डिबेटस् मेें विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले देश के तेजतर्रार पत्रकार रमेश ठाकुर सम्मान पाने वालों में सबसे युवा हैं। पत्रकारों को डाॅक्टरेड डिग्री उनके पत्रकारिता क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाएगा। रमेश इस वक्त केंद्रीय जनसहयोग एंव बाल विकास संस्था भारत सरकार में सदस्य भी हैं। डाॅक्टरेड की यह उपाधि चुने गए सभी 16 भारतीयों को दक्षिणी अफ्रीका की जाम्बिया स्थित एसबुड यूनिवर्सिटीज द्वारा दिया जाएगा। डाॅक्टर की डिग्री देने के लिए चुने गए सभी लोगों को यह सूचना यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक अधिकृत आशय पत्र द्वारा दी गई। सभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी मेल भेजकर सूचना दी गई। अगले माह सात अक्टूबर को यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक भव्य समारोह में सभी लोगों को डिग्री प्रदान की जाएंगी।
रमेश ठाकुर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से ताल्लुक रखते हैं, वह दिल्ली में रहकर पिछले बीस सालों से मुख्यधारा की मीडिया से जुड़कर पत्रकारिता कर रहे हैं। डाॅक्टरेड मिलने की घोषण के बाद रमेश ठाकुर ने कहा, एसबुड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से सम्मान मिलना उनके लिए गौरव की बात है। मैं खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी का भारतीय संस्कृति के साथ लंबा संबंध रहा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद दिया।