
अयोध्या: बसंती पंचमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद पाकर राम लला के लिए 7 दिनों के रंगों की पोशाकें भेंट करने वाले दिल्ली के जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी शनिवार को राम लला के लिए होली का ड्रेस लेकर अयोध्या पहुंचे। खादी की सफेद रंग में डिजाइन की यह ड्रेस राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न वे हनुमान जी के लिए तैयार की गई है, जो सोमवार को होली के दिन उन्हें धारण करवाई जाएगी।
अंबेडकर नगर के मूल निवासी डिजाइनर मनीष का कहना है कि वे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से जुड़ कर काम कर रहे हैं और उनका मकसद खादी को एक बड़े ब्रांड के तौर विकसित करने का है। इसी सिलसिले में उन्हें राम लला के लिए खादी की ड्रेस तैयार करने की प्रेरणा मिली। अब वे दूसरी बार खास अवसर के लिए ड्रेस के साथ पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रभु राम लला का मंदिर बन रहा है करोड़ों की संख्या में देश विदेश के राम भक्तों का इस मंदिर से जुड़ाव है। जब राम लला खादी की ड्रेस पहनेंगे तो करोड़ों लोगों को भी खादी से लगाव स्वत: हो जाएगा।