जिस कंपनी को बेचने जा रहे थे रतन टाटा, अब उसी कंपनी से मोटी कमाई

टाटा मोटर्स को बेचने के लिए रतन टाटा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड के पास गए थे।लेकिन बात ना बनने पर वापस लौट आए थे। उसके बाद इसे दोबारा से खड़ा करने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी। बता दें आज वही टाटा मोटर्स, सिर्फ मालिकों को ही नहीं बल्‍कि निवेशकों को भी कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को 20 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली और आज भी शुरुआती कारोबार में तेजी से कंपनी का शेयर ऑल टाइम पर हाई पर पहुंच गया है। वहीं बीते एक साल में टाटा मोटर्स ने निवेशकों को चार गुना से ज्‍यादा की कमाई कराई है।

बता दें बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स निवेशकों को चार गुना तक कमाई करा चुका है। एक साल पहले 16 अक्‍टूबर 2020 को जब  कंपनी का शेयर 126 रुपए था, जो आज 532.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर 4 गुना से ज्‍यादा तेज हो गया है।आम निवेशकों को इस कंपनी ने एक साल में 322 फीसदी का रिटर्न दिया है।जोकि किसी भी कंपनी की ओर से दिए गए बेह‍तरीन रिटर्न में से एक है।

वहीं टाटा मोटर्स का शेयर एक साल पहले 126 रुपए पर था अगर किसी छोटे निवेशक ने इस शेयर पर 50 हजार रुपए निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज के समय में 2.11 लाख रुपए हो चुकी होती। इस का मतलब यह है कि निवेशकों को इस शेयर ने बीते एक साल में लखपति बना दिया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इस शेयर में और भी ज्‍यादा तेजी देखने को मिल सकता है।

आज सुबह की बात करे तो कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 532.40 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। जबकि मौजूदा समय में 11 बजकर 15 मिनट में कंपनी का शेयर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 495.40 रुपए के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह कंपनी का शेयर 532.40 रुपए के साथ ही खुला था। जबकि एक दिन पहले शेयर 506.75 रुपए के साथ क्‍लोज हुआ था।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!