राज कुमार शर्मा/ कई दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में भारत सरकार ने गुरुवार को 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला लिया। जिसमें से 1.5 रुपये भारत सरकार एक्साइज़ ड्युटी में करगी तथा 1 रुपया तेल कम्पनियों को कम करना होगा। वित्त-मंत्री अरुण जेटली ने कहा की ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी 2.5 रुपया प्रति लीटर कम करने के लिए बात करेंगे, जिससे ग्राहकों को 5 रुपये तक का फायदा मिल सकेगा। सरकार का कहना है की अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने बताया की तेल के दाम कम होने से सरकार को 10500 करोड रुपये का नुकसान होगा। पिछले कई दिनों से होती आ रही तेल कीमत में बढ़ोतरी से सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। तेल के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 81.50 और डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
इन राज्यों ने की वैट में कटौती
वित्त मंत्री के बयान के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट में 2.5 रुपये की कटौती की जिससे उन राज्यों में अब पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपये की कमी आई है ये राज्य हैं।
असम, चंडीगढ़, हरियाणा, झारखंड, उत्तर-प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, छत्तिसगढ़, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड। उम्मीद की जा रही है की अभी और भी राज्य वैट में कटौती करेंगे।