पीपीगंज पवन पाण्डेय/ दिनांक 02 अगस्त 2019 को रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से गोरखपुर जिले में रेडियो सेवा की शुरुआत शाम 06:12 से आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल से हो रही है। इसमें गोरखपुर, बस्ती, बलिया, महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, संतकबीरनगर और कुशीनगर कुल दस जिलों के किसानों को हर दूसरे दिन कृषि, पशुपालन, मौसम एवम् सरकारी योजनाओं से सम्बंधित सलाह प्राप्त हो सकेंगी तथा किसानों के अधिक जानकारी के लिए रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 1800-419-8800 का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें किसान सोमवार से शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर संदीप प्रकाश उपाध्याय ने कहा मृदा में पोषक तत्वों की क्षतिपूर्ति एवं जैवांश मात्रा बढ़ाने हेतु समेकित पोषक तत्व प्रबंधन अपनाना होगा।