![सीतापुर : गरीब ठाकुर परिवार को मुस्लिम धर्म अपनाने को किया मजबूर, इलाके में तनाव](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2018/07/conversion-in-sitapur-hindu-to-muslim-795x385.jpg)
उत्तर-परदेस के जनपद सीतापुर में हरगांव थानान्तर्गत हरिरामपुर निवासी जयकरन सिंह पुत्र चन्दन सिंह ने अपने पुत्र दरोगा उर्फ समर बहादुर सिंह को मोहरसा निवासी पुतन्नी पुत्र इदरीस,आदि पर मुस्लिम धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया ।
जानकारों की माने तो हरिरामपुर में ठाकुरो का एक गरीब परिवार रहता है जिसमे रूपयो का लालच देकर सेराज, मेराज, दरोगा खा तौसीक पुत्रगण इस्तिहाक जो मोहरसा के निवासी है उन्होंने दरोगा उर्फ समर बहादुर बहादुर को चार माह पूर्व कश्मीर में कपड़ा बेचवाने का काम करवाने को लेकर गये थे वही पर 20 लाख रूपये का लालच देकर मुस्लिम धर्म अपनाने पर विवश कर दिया उसकी मां राजपति ने बताया तथा चाचा ने यह भी बताया की पुतन्नी पुत्र इदरीस ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लहरपुर में दरोगा उर्फ समर बहादुर सिंह पुत्र जयकरन सिंह को धर्म परिवर्तन के लिए शुक्रवार यांनी जुमा को कलमा पढ़वा दिया और पूरे परिवार को बिरहिमापुर में पठानों ने दावत देकर भैंसे का माँस पूरे परिवार को खिलाकर मुस्लिम धर्म अपनाने पर बिवश कर दिया ।
जयकरन सिंह ने बताया 29 जून को दोपहर 11 बजे मेरे लड़के समरबहादुर 46 वर्ष, उसकी पत्नी शिवदेवी 40 वर्ष, व तीन पोतों पुष्कर13 वर्ष, शिवांग 10 वर्ष,नागेंद्र 3 वर्ष को उपरोक्त व कुछ अन्य लोग घर से जबरन ले गये व धर्म परिवर्तन करा दिया तब से मेरा लड़का पोता बहू घर नहीं आए हैं साथ में इस साजिश में कुछ संभ्रांत लोगों के शामिल होने की बात भी कही है व अपने परिवार को उपरोक्त के कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उक्त सूचना पर एहतियातन डेढ़ सेक्शन पीएसी के साथ ही पर्याप्त संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिसने गांव में फ्लैग मार्च भी किया।समरबहादुर पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए प्रलोभन दिया।ईद में घर आने के बाद समरबहादुर निरन्तर इन लोगों के सम्पर्क में रहा ।
उपरोक्त मामले पर जब क्षेत्राधिकारी नगर से दूरभाष पर जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है धर्म परिवर्तन करने वांले दरोगा उर्फ समर बहादुर सिंह परिवार सहित न्यायालय में अपने बयान दे रहे है बयान के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्ट ;-नैमिष शुक्ला