तृप्ति रावत/ रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परर्फोमेंस कर रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर लोग ही नही बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी जमकर तारीफ करने से खुद को रोक नही पा रहें हैं। लेकिन रणबीर कपूर को इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद ऋषि कपूर भी बहुत खुश हैं।
तभी तो ऋषि कपूर ने अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है, ‘मैं उड़ रहा हूं, मेरा एयरक्राफ्ट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। चीयर्स रणबीर, तुम्हें नहीं मालूम तुम्हारे पैरेंट्स को तुम पर कितना गर्व है। God Bless you शुक्रिया, और भी अच्छा काम करो।
I am flying and aircraft flying at 40,000 ft.Emirates flight EK702 Mauritius to Dubai now in real time. Cheers Ranbir! You don’t know how proud your parents are. Thank you and God Bless you. Aur bhi achcha kaam karo! pic.twitter.com/CIt63wjxg1
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 1, 2018
ऋषि कपूर का ये रिएक्शन देखकर रणबीर कपूर बेहद खुश हैं। रणबीर ने कई मौकों पर इस बात का खुलासा किया है कि मां नीतू कपूर मेरी फैन हैं लेकिन मेरे पापा मेरे काम की कभी तारीफ नहीं करते हैं। दरअसल ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं रणबीर की फिल्में नहीं देखता हूं। ऐसे में ऋषि कपूर की ओर से मिल रहे बेहतरीन रिस्पांस से बेशक रणबीर को अवॉर्ड मिलने जैसी खुशी हो रही होगी।
भले ही फिल्म ‘संजू’ संजय दत्त की बायोपिक है। लेकिन इस फिल्म में रणबीर ने संजय का रोल बखूबी निभाया है। कई सीन फिल्म में ऐसे हैं जैसे खुद संजय दत्त ने एक्टिंग की हो। यही वजह है कि फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है। फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंचने को तैयार है। इस फिल्म में रणबीर के दोस्त के किरदार में नजर आए विक्की कौशल के रोल की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
वहीं फिल्म ‘संजू’ रविवार को कुल 44 करोड़ की कमाई करके अब तक की वीकेंड पर सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि रविवार को फिल्म ‘संजू’ ने लगभग 44 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Early Estimates for Sunday – July 1st for #Sanju is ₹ 44 Crs.. All-India NBOC..
Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Sun 44 cr. Total: ₹ 117.35 cr.
OUTSTANDING! #RanbirKapoor @RajkumarHirani
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 1, 2018
रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म संजू ने पहले वीकेंड पर ‘टाइगर जिंदा है’ का 115 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़कर ऑल इंडिया नेट 117 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडिया की ऑल टाइम नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है।’
#Sanju ‘s 1st weekend All-India Nett ₹ 117 Cr will beat #TigerZindaHai ‘s ₹ 115 Cr – to become All-time No.1 Hindi Only Highest Grossing Movie in #India for 1st weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 1, 2018