संतोषसिंह नेगी/ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह मखलोगा टिहरी से स्थानांतरण होकर पोखरी डिविजन में अपना कार्यभार सभालेे ढेड माह होने जा रहे है।उन्होंने डिविजन की सभी सड़कों का जायजा लेकर उनकी समीक्षा की है उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वे विभागीय कार्य के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहते है ।उन्होंने पोखरी क्षेत्र की सड़कों का भी निरीक्षण कर लिया है कहा कि नौ सड़कों पर कार्य चल रहा है अन्य सड़केे ठीक है। पोखरी की खस्ताहाल सड़कों पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा सर्व प्रथम डिविजन मुख्यालय के विनायक धार-पोखरीचौक के आसपास की सड़कों पर पडे पिच भरने के कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र कार्य करवाने का निर्णय लिया है इसके अलावा सड़क के किनारे कच्ची नाली बनवायी जायेगी गुड़म- नैल सड़क के संबंध में ईई ने कहा कि इस सड़क पर स्वयं तीन बार चले गये है इस पर गुड़म से आगे दो किलोमीटर पर पार्ट टू का काम चल रहा है
तीन किलोमीटर आगे सड़क की कटिंग हो चुकी है दो किलोमीटर सड़क कटिंग अभी होने बाकी है उन्होंने कहा ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है उसके बावजूद भी काम करवाया जा रहा है जहां टूटने वाली जगह है वहां पर बरसात से पहले पुश्ते लगाये जाइगे जो थोड़ी बहुत काम में विलंब चल रहा है स्थानीय ठेकेदार के कारण हो रहा है ।पोखरी -हरिशंकर मोटर मार्ग पर किलोमीटर चार से किलोमीटर नौ तक डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को गया है स्वीकृति मिलने पर कार्य भी शुरू हो जाएगा इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पोखरी -कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का विस्तारीकरण होने जा रहा है और कार्य गुणवत्ता के आधार पर करवाया जायेगा ।